जमुना कॉलरी शासकीय हाई स्कूल के पीछे अवैध आधार सेंटर, मनमानी तरीके से वसूले जा रहे रुपए
संस्कार गौतम अनूपपुर। जिले के पसान नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत जमुना कॉलरी स्थित शासकीय हाई स्कूल के पीछे संचालित नासिर ऑनलाइन सेंटर में आधार कार्ड से जुड़े कार्यों को अवैध तरीके से किए जाने की शिकायत सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां बिना अधिकृत परमिशन के आधार कार्ड बनाना, अपडेट करना एवं बायोमेट्रिक सुधार जैसे कार्य कराए जा रहे हैं, जिसके बदले मनमाने ढंग से रुपए वसूले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, केंद्र संचालक द्वारा आधार पंजीकरण एवं संशोधन के नाम पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि ली जा रही है। कई आवेदकों ने आरोप लगाया है कि छोटे-छोटे संशोधन के लिए भी अतिरिक्त फीस ली जाती है, जबकि शासन द्वारा इन सेवाओं के लिए निश्चित शुल्क तय है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सेंटर में किसी भी प्रकार का अनुमति प्रमाण पत्र, पंजीकृत एजेंसी कोड अथवा आधिकारिक प्रदर्शित दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, बिना यूआईडीएआई मान्यता के इस प्रकार का संचालन नियम विरुद्ध माना जाता है। इसके बावजूद सेंटर में लगातार आधार संबंधित कार्य किए जा रहे हैं, जिससे लोगों के निजी डेटा के दुरुपयोग की आशंका भी जताई जा रही है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन एवं संबंधित विभाग से मांग की है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए तथा अधिकृत आधार सेवा केंद्रों की ही अनुमति दी जाए।
यदि शिकायत सही पाई जाती है तो नियमों के उल्लंघन पर केंद्र संचालक के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।



No comments:
Post a Comment