Breaking

Thursday, 15 January 2026

अनूपपुर की शालाओं में गणतंत्र दिवस पर होगा 'विशेष भोज', कोदो-कुटकी की खीर और लड्डू का मिलेगा स्वाद

 अनूपपुर की शालाओं में गणतंत्र दिवस पर होगा 'विशेष भोज', कोदो-कुटकी की खीर और लड्डू का मिलेगा स्वाद



संस्कार गौतम अनूपपुर

अनूपपुर, 15 जनवरी 2026: जिले में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) के पावन पर्व पर सभी लक्षित शालाओं में विद्यार्थियों के लिए 'पीएम पोषण' योजना के तहत विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

भोजन में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता

जारी निर्देशों के अनुसार, विशेष भोज में विद्यार्थियों को सब्जी-पूरी के साथ खीर या हलुआ परोसा जाएगा। विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं कि खीर बनाने में स्थानीय श्रीअन्न (मिलेट्स) कोदो-कुटकी का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए। इसके साथ ही बच्चों को लड्डू का वितरण भी किया जाएगा।

बुजुर्ग और माताएं भी होंगी शामिल

इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन और माताएं भी सहभागी बन सकेंगी। कार्यक्रम में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए जन सहयोग देने वाले नागरिकों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

निगरानी और सुरक्षा के निर्देश

भोजन की गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों और शाला के नोडल शिक्षकों को सौंपी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के अधिकारियों को समन्वय के साथ आयोजन सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment