चचाई पुलिस की कार्रवाई: मकर संक्रांति से पूर्व सोन नदी घाट पर सफाई कर्मियों से अभद्रता करने वाला गिरफ्तार
संस्कार गौतम अनूपपुर
चचाई (अनूपपुर): अनूपपुर जिले के थाना चचाई के अंतर्गत मकर संक्रांति पर्व की तैयारियों के बीच व्यवधान डालने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब के नशे में पंचायत कर्मियों के साथ गाली-गलौज और गुंडागर्दी कर रहा था।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मेडियारास द्वारा बाबा कुटी परिसर और सोन नदी घाट पर साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा था। मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को सफाई के दौरान बकेली गांव के कुछ शराबी युवक वहां पहुंचे और सफाई कर्मियों व पंचायत कर्मियों के साथ विवाद शुरू कर दिया। युवकों ने कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए काम में बाधा उत्पन्न की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की लिखित शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा मिलते ही चचाई पुलिस ने तत्काल टीम मौके पर भेजी। पुलिस को देखते ही अधिकांश आरोपी वहां से भाग निकले, लेकिन एक युवक सत्यम केवट (25 वर्ष), पिता मुन्ना लाल केवट, निवासी बकेली (थाना कोतवाली) को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा।
कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने आरोपी सत्यम केवट को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 06/26, धारा 170, 126, और 135(3) BNSS के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार हुए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक (ASI) किरण मिश्रा और आरक्षक राकेश द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही।



No comments:
Post a Comment