Breaking

Saturday, 3 January 2026

भालूमाड़ा क्षेत्र में माफियाओं के हौसले बुलंद

 भालूमाड़ा क्षेत्र में माफियाओं के हौसले बुलंद


गोंडारू नदी से रात भर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, जुआ और कबाड़ का कारोबार भी चरम पर



संस्कार गौतम - अनूपपुर

थाना भालूमाड़ा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इन दिनों अवैध कारोबारियों का बोलबाला है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, क्षेत्र में रेत चोरी, जुआ और कबाड़ का अवैध धंधा जोरों-शोरों से फल-फूल रहा है, लेकिन प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।


रात के अंधेरे में खाली हो रही नदी


ग्राम बदरा से गुजरने वाली गोडारू नदी माफियाओं का आसान निशाना बन गई है। बताया जा रहा है कि हर दिन सूरज ढलते ही यहाँ रेत चोरी का खेल शुरू हो जाता है, जो पूरी रात बेखौफ जारी रहता है। ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है, वहीं नदी का अस्तित्व भी खतरे में है।


जुआ और कबाड़ का भी फैला जाल


रेत माफियाओं के साथ-साथ क्षेत्र में जुआ और कबाड़ चोरी के गिरोह भी सक्रिय हैं। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के कुछ खास ठिकानों पर रोजाना लाखों का दांव लगाया जा रहा है। कबाड़ चोरी की बढ़ती घटनाओं ने स्थानीय व्यापारियों और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है।


कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति?


हैरानी की बात यह है कि ये तमाम अवैध गतिविधियां पुलिस और संबंधित विभाग की नाक के नीचे हो रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नजर नहीं आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुँचती, जिससे अपराधियों के हौसले और अधिक बुलंद हो गए हैं।


अब देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन और पुलिस विभाग नींद से जागकर इन माफियाओं पर नकेल कसता है या फिर यह अवैध धंधा इसी तरह अनवरत जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment