अनूपपुर-अमरकंटक रोड पर सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
संस्कार गौतम अनूपपुर:
अनूपपुर से अमरकंटक रोड पर स्थित ग्राम बैरीबांध के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है।
पत्रकार सीताराम पटेल द्वारा कोतवाली टी.आई. अरविन्द जैन को मोबाइल पर इस दुर्घटना की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही टी.आई. अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू, आरक्षक अमित यादव और आरक्षक संजय सिंह तत्काल मौके पर पहुँचे।
पुलिस ने दुर्घटना में मृत युवक मनेश्वर दास पटेल (पिता रामभजन पटेल, उम्र 26 वर्ष, निवासी दुलहरा, अनूपपुर) के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मौके से आरोपी कार (टाटा किगर, क्रमांक MP65C5208) के चालक रानू प्रसाद पनिका (पिता नत्थू प्रसाद पनिका, उम्र 26 वर्ष, निवासी पटौराटोला, अनूपपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाने भेज दिया है। आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 25/26, धारा 106(1) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।



No comments:
Post a Comment