हिंसक वन्यप्राणी का आतंक: गाय पर हमला, देर रात गांव में घुसकर आहार की तलाश
संस्कार गौतम
अनूपपुर।
जैतहरी क्षेत्र में जहां पिछले कुछ दिनों से तीन हाथियों का लगातार विचरण बना हुआ है, वहीं ग्राम पंचायत क्योटार के रोहिलाकछार गांव में रविवार शाम एक हिंसक वन्यप्राणी ने गाय पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद देर रात वही वन्यप्राणी गांव की बस्ती में आहार की तलाश में घूमता नजर आया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार रोहिलाकछार निवासी बाबूलाल यादव पिता रामलाल यादव रविवार की शाम अपने चार-पांच मवेशियों को जंगल में चराने के बाद गांव लौट रहे थे। इसी दौरान गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के पास अचानक एक हिंसक वन्यप्राणी ने उनकी सफेद रंग की गाय पर हमला कर दिया। हमले में गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर जंगली जानवर जंगल की ओर भाग गया।
घटना के बाद रात लगभग 11 बजे वही वन्यप्राणी दोबारा गांव की बस्ती में घुस आया और आहार की तलाश में एक छानी पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर हो-हल्ला किया, जिसके बाद वन्यप्राणी गांव से बाहर की ओर भाग गया।
सूचना मिलने पर वन विभाग जैतहरी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आसपास के वन क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं घायल गाय का पशु चिकित्सा विभाग द्वारा उपचार कराया गया।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे फिलहाल दिन के समय भी जंगल की ओर न जाएं और मवेशियों को जंगल में चराने से बचें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।



No comments:
Post a Comment