नए दायित्व के बाद प्रदेश संगठन मंत्री सविता चौहान की राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात।
संस्कार गौतम
अनूपपुर।भगवा पार्टी अनूपपुर जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र कांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त होने के पश्चात सविता चौहान ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला एवं प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव से शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने तथा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठनात्मक ढांचे को प्रभावी बनाने, जिला स्तर तक समन्वय सुदृढ़ करने एवं नई जिम्मेदारियों के सुचारु निर्वहन को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला ने सविता चौहान को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भार्गव ने संगठन विस्तार, अनुशासन और कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
प्रदेश संगठन मंत्री सविता चौहान ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे वे पूरी निष्ठा, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ निभाएंगी तथा संगठन को नई मजबूती प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास करेंगी।



No comments:
Post a Comment