रामनगर पुलिस की 'नाइट स्ट्राइक': आधी रात को दबिश देकर 6 वारंटियों को दबोचा
संस्कार गौतम
अनूपपुर/रामनगर। पुलिस कप्तान मोती उर रहमान के कड़े रुख और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी कोतमा के कुशल मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 13-14 जनवरी 2026 की दरमियानी रात चलाए गए विशेष 'कॉम्बिंग गश्त' अभियान में पुलिस ने जाल बिछाकर सालों से फरार चल रहे 3 स्थाई और 3 गिरफ्तारी वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।
इन स्थाई वारंटियों का कटा जेल का टिकट:
पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जिन स्थाई वारंटियों को पकड़ा है, उनमें राजकुमार साहू (निवासी कोतमा), मनोज सिंह (निवासी हंसनगर डोला) और चोरी के मामले में वांछित धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ मधु (निवासी सीआरओ कॉलोनी, राजनगर) शामिल हैं। ये आरोपी लंबे समय से कानून की आँखों में धूल झोंक रहे थे।
गिरफ्तारी वारंटियों पर भी कसा शिकंजा:
अभियान के दौरान पुलिस ने तीन अन्य गिरफ्तारी वारंटियों भारत कोल (काली बस्ती), दशरथ (वार्ड क्रमांक 03, रामनगर) और शेख सिकंदर (थाना रामनगर) को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इन्होंने निभाई मुख्य भूमिका:
इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में एएसआई विनोद नाहर, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, राहुल प्रजापति, अमित पटेल, निरंजन खालको और आरक्षक अनुराग भार्गव व अनुराग सिंह ने बखूबी अंजाम दिया। पुलिस की इस मुस्तैदी से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।



No comments:
Post a Comment